पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर 1304 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
2 दिन में 3855 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में पल्स पोलियो अभियान के तहत दूसरे रोज सोमवार को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की 0 से 5 साल तक के बच्चों को खुराक पिलाई गई l पर्यवेक्षक मुरारी लाल छिपी, सुभाष चंद्र सैनी, हरि सिंह द्वारा घर-घर जाकर पल्स पोलियो मैं लगी टीमों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिया गया की 0 से 5 साल तक के बच्चों को खुराक पिलाई 0 से 5 साल तक के कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे l