विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर को
भरतपुर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 15 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर नगर विकास न्यास ऑडिटोरियम एवं नगर निगम कार्यालय में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौरव कपूर ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर में चिकित्सकों को अतिरिक्त टीमें तैनात की हैं जो रक्तदान करने वाले नागरिकों की जांच कर रक्तदान की कार्यवाही करेंगे। प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले में सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आम नागरिक गूगल लिंक (https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdlVE2cVCuZ-8Jf4V0g6iLGSkHOaaw5MUo8hci2GJ7euKbrQ/viewform?usp=header) पर जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं।
आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने बताया कि नगर निगम में प्रात 8 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर में रक्तदान करने वाले व्यक्तियों की लॉटरी/लक्की ड्रॉ निकाली जाकर 10 व्यक्तियों को नगर निगम द्वारा ट्रैकशूट का वितरण किया जावेगा।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस महान एवं पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि रक्तदान किसी की जिन्दगी बचाने में काम आ सके।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय