विधायक देवी सिंह शेखावत ने आजादपुर क्रिकेट कप का किया उद्घाटन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
बड़ा गांव में विधायक देवी सिंह शेखावत ने आजादपुर क्रिकेट कप का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस अवसर पर आजादपुर विकास समिति के सदस्यों से मुलाकात की एवं गांव और स्टेडियम के विकास के बारे में बातचीत की। मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत करके गांव में चल रही पानी की समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला महामंत्री नगेन्द्र सिंह चैनपुरा, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, बिलाली सरपंच हंसराज गुर्जर, सैनी समाज के अध्यक्ष पप्पू सैनी, प. स. सदस्य विजय गोठवाल, राधेश्याम सैनी, समिति के हुकम सिंह, यादराम गुर्जर, राधेश्याम सैनी किशोर सैन सहित खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।