गुढ़ागौड़जी में नव वर्ष के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आज, तैयारियां पूरी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती गुढ़ागौड़जी में नव वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा l वीर तेजाजी सेवा समिति के सदस्य पवन चौधरी ने बताया की स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मानसी मार्केट गुढ़ा गौड़जी में होगा l पवन चौधरी के अनुसार आज होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन हुआ जिसमें अंकेश पोसाना, सचिन झुंझुनूं, अंकित खेदड़,अंकित बागड़वा, पंकज खेदड़, नवल शर्मा, विकास गिल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।