नववर्ष के पूर्व संध्या पर पोसाना में पैदल राहगीरों को पिलाया दूध
शराब से नहीं,दूध से करें नए साल का स्वागत -अंकेश पोसाना
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती पोसाना स्टेंड पर नए वर्ष पर पहल करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंकेश पोसाना की ओर से राहगीरों को दूध पिलाकर नए वर्ष का स्वागत शराब से नहीं,दूध से करने का संकल्प दिलाया गया। अंकेश पोसाना ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है और वर्तमान जीवन शैली लोगों को और बीमार कर रही है उन्होंने कहा की शराब का बढ़ता चलन नारी के लिए बड़ी समस्या है क्योंकि शराब पारिवारिक हिंसा का बड़ा कारण है। दूध पिलाने जैसे आयोजन करने से एक बेहतर समाज बनाने में मदद मिलेगी कार्यक्रम में अंकेश पोसाना,सुबेदार नन्देव सिंह,करण सिंह,रहिश बोयल, सावरमल खैरवा,जय सिंह,ताराचंद ढेवा सहित अनेक ग्रामीण व राहगीर मौजूद थे।