“परवाह“ थीम पर संचालित सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर
सवेरे सिरोही से शिवगंज तक के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का किया अवलोकन शाम को आमजन को किया हेलमेट पहनने एवं ट्रेफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित
सिरोही (राजस्थान/रमेश सुथार) - केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक “परवाह“ थीम के साथ देश भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सिरोही से शिवगंज तक विभिन्न सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र/ब्लैक स्पाॅट्स का निरीक्षण किया वहीं शाम को शहर के सरजावाव गेट पर आमजन को हेलमेट पहनने के लिए तथा ट्रेफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार सवेरे जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी , पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,डीटीओ रजनीश विद्यार्थी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अजित जैन सहित संबंधित अधिकारियों के एक संयुक्त दल ने सिरोही से शिवगंज तक के विभिन्न संभावित दुर्घटना स्पाॅट्स यथा मेडिकल काॅलेज मोड, अरठवाडा कट, वेरा रामपुरा कट, चांदाना कट, शिवगंज बायपास कट का अवलोकन किया साथ ही दुर्घटना होने के विभिन्न कारणों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को सड़कों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही वहां मौजूद आमजन से चर्चा करते हुए दुर्घटनाओं के अन्य कारणों पर मंथन भी किया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच में पाकर आमजन ने भी पूर्ण जागरूकता के साथ सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों की जानकारी दी तथा प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन को सड़क सुरक्षा अभियान “परवाह“ के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि प्रशासन आमजन के जीवन की रक्षा के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है लेकिन इसके लिए सभी का सहयोग भी अपेक्षित है, इसलिए सभी लोग वाहन चलाने के दौरान ट्रेफिक नियमों का पूर्ण जागरूकता के साथ पालन करें एवं अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हाल में प्रशासन द्वारा सभी को हेलमेट पहनने के लिए एवं टेªफिक नियमों के पालना के लिए समझाइश की जा रही है लेकिन कुछ ही दिनों में इस पर सख्ती भी बरती जाएगी। जिस पर आमजन ने भी टेªफिक नियमों की अक्षरशः पालना करने की बात कही।
- हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को दिया फूल पहनाई माला, बिना हेलमेट पहने चालकों को हेलमेट देकर प्रशासन ने जताई “परवाह“
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शुक्रवार शाम को सरजावाव दरवाजे पर आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने एवं हेलमेट पहनने को प्रेरित करने के लिए जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहने हुए थे उन्हें फूल देकर एवं माला पहना कर सराहना की वहीं जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें हेलमेट का वितरण भी किया तथा उन्हें सदैव हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने व अन्य को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान कुल 12 बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को प्रशासन द्वारा हेलमेट का वितरण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस अभिनव प्रयास के दौरान शहरवासी बेहद खुश नजर आए साथ ही उन्होंने हेलमेट पहनने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सीईओ प्रकाश चंद अग्रवाल, सीओ मुकेश चौधरी , डीटीओ रजनीश विद्यार्थी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सुबोध जोशी, लेखाधिकारी भूपेन्द्र मकवाना सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।