हेमोडायलिसिस मशीन से मिलेगी राहत, खैरथल सेटेलाइट अस्पताल में हुआ सुविधाओं का विस्तार
खैरथल (हीरालाल भूरानी) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने मुख्यमंत्री के बजट घोषणा 2022-23 की पालना में राज्य में 182 चिकित्सा संस्थानों में हेमोडायलिसिस मशीन स्थापित किए जाने है, जिसमे खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल में चिह्नित किया था। हेमोडायलिसिस मशीनआने से मरीजों को अब अलवर जयपुर आदि स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल के पीएमओ डॉ. नितिन शर्मा ने बताया की यह मशीन पूर्व में किशनगढ़बास आई थी, जिसे विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कुछ स्थानों का परिवर्तन करते हुए खैरथल में इसे लगाने के आदेश जारी किए है