प्रतिभागियों को भाषा प्रदर्शनी में वस्तुओं के नाम संस्कृत में सिखाए
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) संस्कृत भाषा प्रबोधन वर्ग के तीसरे दिन रविवार को वल्लभग्राम कुटिया में संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी वस्तुओं के नाम संस्कृत में बताए गए। प्रदर्शनी के माध्यम से संस्कृत भारती की पुस्तकों का परिचय कराया गया एवं बालकों को वितरित की गई। इस प्रबोधन वर्ग में सुबह 5 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालकों को संस्कृत संभाषण सिखाया गया।
यह संस्कृत संभाषण शिविर महावीर सिंह चौधरी अध्यक्ष संस्कृत भारती के नेतृत्व में लगाया जा रहा है। इसमें सहयोगार्थ संस्कृत भारती के डॉ. रमाकांत शर्मा एवं जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमा, सहमंत्री मनमोहन सिंह अध्यापक, सुधांशु, योगेंद्र सिंह, राहुल एवं संस्कृत भारती प्रदेश पक्ष से चंद्रशेखर शर्मा ने इसका अवलोकन किया। संपूर्ण दिन संस्कृत में वातावरण देखकर ग्रामीणजनों ने भी इसका अवलोकन किया। खैरथल के विभिन्न सामाजिक समूह के सदस्यों ने भी इसकी सराहना की। इस कार्य में स्वामी लीलाशाह कुटिया समिति के सभी सदस्यों का व वल्लभग्राम वासियों का सहयोग मिला।