आवासीय विद्यालय में किया 45 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लक्ष्मणगढ़ की गठित टीम द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशन में हरसाना मोड स्थित कस्तूरबा गांधी राजकीय बालिका छात्रावास लक्ष्मणगढ़ में 45 बालिकाओं का हेल्थ चेकअप-स्क्रीनिंग, आवश्यक दवाएं वितरण और मौसमी बीमारियों के बचाव-रोकथाम के बारे मे काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मनगढ के नर्सिंग ऑफिसर आरिफ खान ने बताया की सभी छात्रावास के बच्चो का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन लेवल, शुगर जांच, पल्स–ऑक्सीजन लेवल,पर्सनल हाइजीन चेकअप और आवश्यक दवा वितरित की गई है, इस मौक़े पर वार्डन दीपक, रोहिताश मीना लैब टेक्निशियन, हरिओम योगी स्वास्थ्य मार्गदर्शक, साजिद ख़ान एनजीओ, गिंदों देवी आशा और पिंकी गुप्ता आशा वर्कर मौजूद रहे।






