जिला बार संघ का शपथ ग्रहण समारोह

सुलभ व शीघ्र न्याय की अवधारण साकार करने अधिवक्ता समर्पित भाव से कार्य करें - महामहिम राज्यपाल

Mar 11, 2025 - 18:50
 0
जिला बार संघ का शपथ ग्रहण समारोह

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि अधिवक्ता न्याय के लिये समर्पित भाव से कार्य कर अपनी बात प्रभावी रूप से रखें जिससे सुलभ व शीघ्र न्याय की अवधारण साकार होकर आमजन का न्याय व न्यायपालिका पर विश्वास बढे। 
महामहिम राज्यपाल सोमवार को भरतपुर बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित न्यायायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति तक सुलभ व शीघ्र न्याय के लिये अधिवक्तागण अपने कौशल का अधिकाधिक उपयोग करें। न्याय से वंचित लोगों को समय पर न्याय मिले इसके लिये नव अधिवक्ताओं को वरिष्ठजनों से सीख लेकर समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने न्यायायिक सुधार के लिये केन्द्र द्वारा तीन कानूनों में संशोधन का लाभ आमजन को मिले इसके लिये प्रचार प्रसार करने का भी आव्हान किया। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक एवं पुरातन परम्परा में न्याय की अवधारणा से सीख लेकर प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति का सहायक बनने का भी आव्हान किया। 
न्यायाधिपति अनिल उपमन ने कहा कि बार व बैंच में मधुर संबंध से सहज व शीघ्र न्याय मिलने से आमजन में न्यायपालिका व बार संघ के प्रति विश्वास बढता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को नवीन कार्यकारणी के लिये बधाई देते हुये शपथ दिलाई। जिला एवं सेशन न्यायाधीष केशव कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये बार एवं बैंच की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुये आमजन के लिये समर्पित भाव से सहज-सुलभ न्याय की भावना के साथ कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बार एसोसिएशन की डिजीटल वेबसाइट का महामहिम राज्यपाल द्वारा बटन दबाकर शुभारम्भ किया। समारोह में जिले के न्यायायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्ता एवं बार संघ की नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है