संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग ने अलवर में किया उधानिकी योजनाओं का सत्यापन

Mar 24, 2025 - 21:44
 0
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग ने अलवर में किया उधानिकी योजनाओं का सत्यापन


वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग द्वारा आज़  अलवर जिले का दौरा किया गया और फील्ड में विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं का सत्यापन तथा प्रति सत्यापन किया गया। जिले की पंचायत समिति थानागाजी के गांव डिगारिया में गीता देवी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित किए गए ग्रीन हाउस का सत्यापन किया गया। इसके बाद गांव भडा़ज का दौरा किया गया जहां सरदारा राम गूजर द्वारा लो टनल मल्चिंग तथा बूंद बूंद सिंचाई पद्धति द्वारा मिर्च की फसल ली जा रही है। किसान आधुनिक उद्यानिकी तकनीक अपना कर अच्छी कमाई कर रहे हैं और हाईटेक उद्यानिकी का लगातार दायरा बढ़ता जा रहा है। इसी गांव में कमलेश कुमार, लोकेश कुमार तथा रामजीलाल के यहां उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित मिनी स्प्रिंकलर सेटों का प्रति सत्यापन किया गया।  सभी किसानों का कहना था कि मिनी स्प्रिंकलर के प्रयोग से गेहूं की फसल बहुत अच्छी हुई है और फसल गिरी नहीं है, जबकि परंपरागत रूप से सिंचाई की गई अधिकतर फसलें गिर गई है। मिनी स्प्रिंकलर से सिंचित फसलों में गजब की रंगत है और सामान्य फसलों के मुकाबले अधिक पैदावार मिलने की संभावना है। फसलों में मिनी स्प्रिंकलर के उपयोग तथा सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए थानागाजी क्षेत्र में जिस तरह से किसानों के रुझान देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि आने वाले समय में थानागाजी क्षेत्र मिनी स्प्रिंकलर का गढ़ बनेगा। गांव में रामफूल मीणा तथा भवानी शंकर द्वारा की जा रही स्ट्राबेरी की खेती का भी अवलोकन किया गया। 
दोनों किसानों ने बताया कि पहली बार स्ट्राबेरी की खेती की है। इसमें लाभ प्राप्त हुआ है और अगले साल स्ट्राबेरी का क्षेत्रफल बढ़ेगा, क्योंकि इसका बाजार जयपुर या दिल्ली में ही है तो पर्याप्त मात्रा में उत्पादन होने पर ही व्यावहारिक रूप से सफलता मिल सकेगी।
दौरे के अंत में नटनी का बाड़ा पंचायत समिति उमरैन में हरीशंकर के यहां उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का प्रति सत्यापन किया गया। भ्रमण के दौरान के एल मीणा उप निदेशक उद्यान, मुकेश चौधरी सहायक निदेशक उद्यान तथा स्थानीय स्टाफ साथ रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................