18 सितम्बर को मनाया जाएगा गणेश महोत्सव: वर्ष 2023 में गणेश चतुर्थी का रहेगा स्थानीय अवकाश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे के सिद्धी विनायक परिवार द्वारा कस्बे के मेमसाब बुटिक के पास 18 सितंबर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है सिद्धी विनायक परिवार के गौतम भूरानी, जगदीश पोपटानी,जय चांदवानी, लेखराज , मनीष कुमार, प्रकाश चंदवानी व घनश्याम पमनानी ने बताया कि 18 सितंबर को 10.15 बजे गणेश वंदना से गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा जो 24सितम्बर तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन प्रातः 9.15 बजे व शायं7.15 बजे आरती होगी तथा 23 सितंबर 2023 को दोपहर 12.15 बजे आम भण्डारा होगा तथा सायं 7.15 बजे महाआरती होगी। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2023 को अलवर जिले के नटनी का बारा में प्रातः 11.15 बजे गणेशजी महाराज को विसर्जन कर महोत्सव का समापन किया जाएगा।
खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने खैरथल-तिजारा जिले में वर्ष 2023 के लिए गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर (मंगलवार) का स्थानीय अवकाश घोषित किया।