मौजपुर में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती धूम धाम से मनाई

लक्ष्मणगढ़ ( अलवर/ कमलेश जैन) क्षेत्र के ग्राम मौजपुर में सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती समारोह पूर्वक पन्नी लाल सैनी की अध्यक्षता में मनाई गई। समारोह में मंच संचालन मन्नू लाल सैनी द्वारा किया गया।
समाज के रघुवर दयाल सैनी ने बताया की महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती कस्बा मौजपुर में मनाई धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फूले के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम मे सर्व समाज के लोगो द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले, माता सावत्री बाई एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री सैनी समाज नवयुवक मंडल मौजपुर द्वारा राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में फल वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कटारा, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता के सच्चे सेवक महात्मा फुले को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने समाज के शोषित और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। देश के लिए उनका अमूल्य योगदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले एक भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे।
इस मौके पर धन्नालाल सैनी,अमित कटारा,रामावतार मिस्त्री, जंगली राम सैनी,तुलसीराम सैनी,देवकरण सैनी,रमेश सैनी,भगवान सैनी कोटिया,लिच्छी राम सैनी, समाज नवयुवक मण्डल मौजपुर के अखलेश सैनी,सुरेंद्र सैनी,मनीष सैनी,सतीश सैनी, पवन सैनी एवं सैकड़ों समाज के लोग और ग्रामीण उपस्थित थे।






