120 करोड़ का औद्योगिक निवेश डीग जिले में खोलेगा रोजगार और समृद्धि का रास्ता -डॉ शैलेश सिंह

Oct 23, 2024 - 19:02
 0
120 करोड़ का औद्योगिक निवेश डीग जिले में खोलेगा रोजगार और समृद्धि का रास्ता  -डॉ शैलेश सिंह

डीग (नीरज जैन)

 डीग में इनवेस्टमेंट समिट-2024 का हुआ आयोजन - लगभग 120 करोड़ के 16 एमओयू के जरिए विकास की ओर बढ़ेगा डीग 
 डीग- 23 अक्टूबर।  डीग जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए बुधवार को श्री राम फार्म हाउस कामां रोड में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। समिट में उद्यमियों के साथ समझौता ज्ञापनों का विनमय किया गया। डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ शैलेश सिंह ने समिट में आए उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र में औद्योगिक विकास कर नए आयाम स्थापित करना है। यह शिखर सम्मेलन न केवल हमारे जिले के लिए, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक परिवर्तनकारी अवसर लेकर आया है। जिले में यह औद्योगिक निवेश न केवल हमारे जिले की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि रोजगार और समृद्धि का एक नया अध्याय भी खोलेगा।
जब आप हमारे साथ निवेश करते हैं, तो आप केवल व्यवसाय को विकसित नहीं कर रहे हैं, बल्कि आप हमारे स्थानीय कारीगरों, युवाओं और समुदायों के लिए अवसरों का द्वार खोल रहे हैं। यह निवेश न केवल आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देगा, बल्कि हमारे लोगों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।
 उन्होंने कहा कि हमारा जिला अपनी अद्वितीय मार्बल, मिनरल, सौर ऊर्जा की क्षमता के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि यदि हम सब जिले में उपलब्ध संसाधन का पूर्ण उपयोग करें तो इनमें निहित अपार संभावनाएं हमें एक नई पहचान और आर्थिक विकास की ओर ले जा सकती हैं। यह स्थानीय समुदाय के लिए विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगी। हमारे युवा, जो रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं मिलेंगी। हर एक समझौता, जो आज किया जा रहा है, वह हमारे जिले के भविष्य की नींव रखता है।
 हमारी सरकार आपके साथ मिलकर एक अनुकूल और सशक्त निवेश माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके निवेश को हर संभव सुरक्षा और समर्थन मिले। हम पारदर्शिता, सहयोग और नवाचार की भावना के साथ कार्य करेंगे, ताकि यह साझेदारी फलदायी और दीर्घकालिक बने।
समिट में उद्यमियों के संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी सचिव वी सरवन कुमार ने कहा कि डीग की मिट्टी उद्योगों के विकास के लिए मुफीद है। जिला प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। उद्योगों के विकास की संभावना को देखते हुए निवेश के लिए यह सर्वोत्तम समय है। सरकार उद्यमियों को सुगम व्यापार की दृष्टि से कई सुविधाएं प्रदान कर रही है। व्यापार स्थापित करने की प्रक्रिया को दिनों-दिन सरलीकृत किया जा रहा है।
जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के प्रति संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, डीग औद्योगिक निवेश के लिए एमओयू करने वाले सभी उद्यमियों का स्वागत करते हुए उनके हर सकारात्मक कदम में साथ है और हम सब मिलकर डीग को औद्योगिक दृष्टि से नंबर एक जिला बनाने का प्रयास करेंगे। जिले में कृषि उत्पादों का काफी मात्रा में उत्पादन होता है जिससे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अपार संभावनाएं हैं। जिले में पर्यटन के क्षेत्र में भी विपुल सम्भावनाएं है। 
इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति  निरंजन लाल टकसालिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहन सिंह, उपनिदेशक उद्योग विभाग चंद्रमोहन गुप्ता, उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना, जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत, एमई खेतन प्रकाश, जिला उद्योग अधिकारी सूर्यकांत पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................