सीकरी दूल्हे बाबा सत्संग आश्रम पर आज से शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
सीकरी (जयराम सैनी)
आज दिनांक 3 जून 2024 को प्रातः 7:00 बजे मंगल कलश यात्रा श्री दूल्हे और सत्संग आश्रम से होकर मुख्य बाजार सिकरी में होकर निकल गई जिसमें आज श्रीमद् भागवत कथा का पहला दिन इसके बाद लगातार सात दिन तक कथा पूर्ण रूप से चालू रहेगी अध्यक्ष श्री नरोत्तम शर्मा जी ने बताया की कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा तथा मंदिर पर भागवत करने का मूल उद्देश्य श्री दूल्हे बाबा मंदिर सत्संग आश्रम को पुनेः नवनिर्माण करने के लिए भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसने 7 दिन तक भगवान की अनेक लीलाओं का वर्णन किया जाएगा जिसमें कथावाचक श्री श्याम शखा शास्त्री गोहाना वाले के मुखारविंद से को सुनाया जाएगा तथा इस कार्यक्रम में श्री दूल्हे बाबा मंदिर सत्संग आश्रम पर बाबा लखन दास कमेटी के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, कैशियर महेश प्रजापत, सूचना मंत्री त्रिलोक सैनी, तथा जगदीश सैनी ,राधेश्याम शर्मा ,द्वारिका सैनी,शंकर सैनी,रघुवीर सैनी आदि मोजूद रहे।