ऑपरेशन एन्टी वायरस में 15 साइबर ठग गिरफ्तार: 23 मोबाईल फोन सहित 14 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व 3 फर्जी सिम कार्ड बरामद

May 12, 2024 - 18:58
 0
ऑपरेशन एन्टी वायरस में 15 साइबर ठग गिरफ्तार: 23 मोबाईल फोन सहित 14 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व 3 फर्जी सिम कार्ड बरामद

जुरहरा ,डीग  
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर, रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश कुमार द्वारा साईबर ठगी के विरूद्व ऑपरेशन एण्टीवायरस व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डीग पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है 

अभियान एण्टीवायरस के तहत थाना जुरहरा, रेंज स्पेशल टीम व डीएसटी डीग की संयुक्त कार्यवाही में 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार
कब्जे से 23 मोबाईल फोन (22 एण्ड्रोईड 1 की-पेड), 1 क्यू.आर. कोड स्कैनर, 14 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व 3 फर्जी सिम कार्ड किये बरामद

 साइबर सैल टीम सदस्य पदम सिंह हैड कानि. एवं रेंज स्पेशल टीम प्रभारी रामेश्वर सिंह एवं  वीरेन्द्र सिंह हैड कानि. डीएसटी प्रथम जिला डीग की सूचना के आधार पर थानाधिकारी जुरहरा वीरेन्द्र सिंह उ.नि. मय टीम के ग्राम बामनी पहुंचा जहॉं पर रामेश्वर सिंह  मय रैंज स्पेशल टीम के तथा श्री वीरेन्द्र सिंह एच.सी. नं. 1195 मय जिला स्पेशल टीम के मौजूद मिले। जिनको हमराह लेकर मुखबीर के बताये सांकेतिक स्थान जंगल ग्राम बामनी पहुंचा जहॉं पर 15-16 व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो अचानक बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको हमराही जाप्ता व रैंज स्पेशल टीम व जिला स्पेशल टीम की सहायता से घेरा देकर पकडा जाकर नाम पता पूछे तो अपने नाम पते क्रमशः -

  • 1. नफीस पुत्र इसरूद्वीन जाति मेव उम्र 33 साल निवासी ग्राम खेंचातान थाना जुरहरा जिला डीग,
  • 2. सारूख पुत्र सौराब जाति मीरासी उम्र 20 साल निवासी ग्राम समधारा थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 3. समेल खांन पुत्र श्री सौदान हाजी जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा जिला डीग,
  • 4. साकिर पुत्र सौराब जाति मीरासी मेव उम्र 19 साल निवासी ग्राम समधारा थाना जुरहरा जिला डीग,
  •  5. मकसूद पुत्र सूबे खां जाति मेव उम्र जाति मीरासी उम्र 35 साल निवासी समधारा थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 6. वसीम पुत्र जोरमल जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 7. कामिल पुत्र सत्तार जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 8. मुमताज पुत्र महजर जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम खेंचातान थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 9. मारूफ पुत्र रमजान जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेडली गमानी थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 10. रासिद पुत्र महबूब जाति मेव उम्र 20 साल निवास रसूलपुर थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 11. कासम पुत्र कमर खां जाति कढेरा उम्र 30 साल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 12. सोहिल पुत्र बदरू जाति सक्का उम्र 20 साल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 13. इसर पुत्र सम्मी खां जाति मेव उम्र 35 साल निवासी ग्राम परेही थाना जुरहरा जिला डीग, 
  • 14. सलमान पुत्र महबूब खां जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम परेही थाना जुरहरा जिला डीग,
  •  15. साहिद पुत्र रमजान जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेडली गुमानी थाना जुरहरा जिला डीग होना बताया

जिनकी तलाशी ली गई तो मुलजिमान के कब्जे से कुल 22 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 1 की-पेड साधारण मोबाईल फोन, 1 क्यू.आर. कोड स्कैनर, छदम नाम पते के 14 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व 3 फर्जी सिम कार्ड मिले। आरोपीगण पूछताछ की गई तो बताया कि हम साईबर ठगी के माध्यम से प्राप्त की राशि को फर्जी ए.टी.एम से निकाल कर देते है। उपरोक्त सभी शक्सों द्वारा भोले भाले लोगों को सस्ते दामों में वाहन बेचने का विज्ञापन डालकर व मैसेज बॉक्स में फर्जी ट्रान्जेक्शन के टेक्स्ट मैसेज तैयार कर अनजान लोगो को भेजकर उनको अपने झॉंसे में लेकर उनके साथ साईबर ठगी करना अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.दं.सं. व 66(डी) आई.टी. एक्ट की तारीफ में आना पाया जाने पर 23 मोबाईल फोन, 14 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड, 3 फर्जी सिम कार्ड व एक क्यू.आर. कोर्ड स्कैनर को बरामद कर मुलजिमान को गिरफतार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................