वरिष्ठ पत्रकार सुनीलबिज्जु का निधन, पत्रकार जगत में शोक की लहर

अलवर (अनिल गुप्ता) वरिष्ठ पत्रकार सुनील बिज्जु का शनिवार की शाम को आकस्मिक निधन हो गया है। इस समाचार से पत्रकारिता जगत, समाज और समस्त मिलने वाले वह उनके परिवार में गहरा दुःख है। सुनील बिज्जु ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से सदैव समाज के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व का परिचय दिया। उनका सरल, मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव सभी को सदा स्मरण रहेगा। दैनिक नवज्योति दैनिक प्रभा सहित के समाचार पत्र में रहे और उनके सानिध्य में कई युवाओं को पत्रकारिता के गुर सीखने को मिले जो आज अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके आदेश निर्देश हमेशा उन लोगों को याद रहेंगे
सुनील के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार माथुर एडवोकेट ने बताया उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25.5.2025 को प्रातः 10:00 बजे उनके निवास स्थान से भूरा सिद्ध शमशान घाट के लिए पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।






