मृत्युभोज की जगह एक लाख रुपए का चेक आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर को बालिका छात्रावास निर्माण के लिए दिया

May 21, 2023 - 23:44
May 21, 2023 - 23:58
 0
मृत्युभोज की जगह एक लाख रुपए का चेक आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर को बालिका छात्रावास निर्माण के लिए दिया


रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना ,

अलवर के टहला क्षेत्र के आंध्रा का ग्वाला (तालाब) निवासी लटूरराम मीना के बारहवें दिन के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा नुक्ता नहीं करके उस राशि का आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़- अलवर को बालिका छात्रावास निर्माण हेतु एक लाख रूपये का चेक भेटकर क्षेत्र में अनूठी पहल कायम करने के साथ ही समाज को मृत्युभोज नहीं करने का संदेश दिया है।
   संस्थान के लल्लूराम खुर्द ने बताया कि शनिवार को आंधा का ग्वाला (तालाब) के कन्हैया लाल मीणा, पूरण चंद मीणा,  राम गोपाल मीणा (XEN PWD) व  राम प्रसाद मीणा ने अपने स्वर्गीय पिताजी  लटूरराम मीणा की पगड़ी रस्म के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा ,रैणी प्रधान प्रतिनिधि  मांगीलाल मीणा(रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ) , पूर्व प्रधान महंत जयराम दास स्वामी,  आरडी मीणा (Aen PWD) ठेकेदार कमल मीणा, नेहरू प्रसाद, उप प्रधान प्रतिनिधि रामस्वरूप मीणा, तालाब सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा, पूर्व सरपंच फूलचंद मीणा व पूर्ण टीपूडा की मौजूदगी में बालिका छात्रावास निर्माण हेतु आदिवासी सेवा  संस्थान की टीम के प्रोफेसर कन्हैयालाल टहला , लल्लूराम खुर्द , रामनिवास झालाटाला,  मूलचंद धोहान,  गंगा सहाय कुण्डरोली,  सुखराम नांगल व  पूर्णमल भूतपुरी को एक लाख रुपए का चेक भेंट कर मृत्युभोज नहीं करके उस राशि का समाज हित में रचनात्मक कार्यों में सहयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।मिडिया को यह सारी जानकारी लल्लुराम खुर्द के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................