बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की शपथ के साथ मनाया महिला दिवस

Mar 8, 2025 - 21:55
Mar 10, 2025 - 18:27
 0
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की शपथ के साथ मनाया महिला दिवस
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की शपथ के साथ मनाया महिला दिवस

कठूमर (अशोक भारद्वाज):-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ज़नाना अस्पताल जयपुर में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर कुसुम लता मीणा और महिला चिकित्सक एवं वूमन वेलफेयर नर्सिंग ऑर्गेनाइजेशन की महिलाओं ने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं एवं उनके महिला रिश्तेदारों को पुत्री के जन्म पर बेटियों को गोद में लेकर शपथ दिलायी।

प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत ने बताया कि अस्पताल में जिन को भी बेटियां पैदा हुई उन सब प्रसूताओं और रिश्तेदार महिलाओं को बेटियों को आत्मनिर्भर और बालिका शिक्षा की शपथ दिलायी।
जिन जिन प्रसूताओं को बेटियां पैदा हुई उनको प्लांट्स देकर घर जाकर पौधारोपण करके उस पौधे की देखभाल भी बेटी के साथ करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्रसूताओं कोपेरीनेटलकेयर कैंसर के बारे में जागरूकता और हाइजीनिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई,  कार्यक्रम में डॉक्टर नीलम मीणा,नर्सिंग ऑफ़िसर सरिता अग्रवाल, डिंपल कुमावत, कमलेश चौधरी, सुमन, पूनम भाटी आदि महिला स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान