लंपी बीमारी से ग्रसित गायो का ईलाज कर रहे गौसेवको का सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान
भीलवाडा (राजस्थान, राजकुमार गोयल)शहर मे लंपी रोग से ग्रसित गौ वंश की सुरक्षा के लिए इन दिनो गौ सेवको द्वारा आयुर्वेदिक औषधीय लड्डू बनाकर गौ वंश की सुरक्षा का प्रयास किया जा रहा है और शहर के ऐसे सभी गौ सेवको का मनोबल बढाने की पहल करते हुए सामाजिक संगठनों की ओर से नकद राशि भेंट करने के साथ ही माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया विगत एक पखवाडे से वार्ड संख्या 47,51, 52, 53 ,55 के गौ सेवको द्वारा गौ वंश की सुरक्षा के लिए आयुर्वेदिक पद्धति से औषधीय लड्डू बनाकर अलग अलग टीमों के माध्यम से शहर की विभिन्न काॅलोनियो मे भटक रहे निराश्रित गौ वंश को लंपी रोग से सुरक्षा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है और गौ सेवा मे जुटे ऐसे सभी गौ सेवको का बी एस एल सुन्दरकांड सेवा समिति की ओर से पुरानी धान मंडी चौक मे माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बीएसएनल सुंदरकांड सेवा समिति के सदस्य भगवती लाल माहेश्वरी ने बताया कि समिति के सदस्य अनिल डूंगरवाल, पारीक , दिनेश मंत्री, शिव वैष्णव, तथा राजकुमार वैष्णव द्वारा गौसेवक टीम के सदस्य सोनू माली, रोशन माली, सावर वैष्णव , मुकेश सेन, सीताराम, बबलू जागेटिया , आशीष सेन, अमित शर्मा बाबूलाल कसारा , विशाल कोली, राम वैष्णव , लाला खारोल , कैलाश सेन को माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही जन सहयोग से एकत्रित 35000 रूपये की नकद सहयोग राशि भेंट की गई। गौसेवको के इस सम्मान समारोह मे शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं तथा स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।