भीलवाड़ा में लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी बन रही कोविड मरीजो की मददगार, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की प्रशंसा
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाड़ा में लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक जो विगत 3 वर्षों से नियमित समाज के निर्धन, असहाय, लाचार वर्ग को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, अभी वर्तमान की विकट परिस्थिति में जब परिवार के परिवार इस महामारी से ग्रसित हो रहे हैं और परिवार में भोजन की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है, इस विषम परिस्थिति में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा संचालित रोटी बैंक सबका मददगार बन रहा है लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी की टोली शहर में अलग-अलग पांच जगह संचालित अपनी रसोई से भोजन तैयार कर कोविड- मरीजो एवं उनके परिजनों को दोनों समय का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवा रही है, लाडो द्वारा तैयार भोजन में चपाती दो सब्जी सलाद और एक मिठाई जो घर पर ही तैयार की हुई होती है ,कोविड मरीजो ओर उनके परिजनों को पहुंचाई जा रही है,बाहर से आने वाले मरीजों एवम उनके परिजनों को लाड़ो के इस प्रयास से काफी लाभ प्राप्त हो रहा है,20 अप्रेल से आज तक 5030 भोजन पैकेट लाड़ो द्वारा वितरण किये जा चुके है रोटी बैंक के जगदीश सोडाणी, एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह मोटरास,बहादुर सिंह, योग गुरु उमाशंकर शर्मा, निधि शर्मा, गंगा सुवालका ,किशन मलावत, विनय शर्मा, राघव शर्मा, दोनों समय अपना अहम योगदान प्रदान कर रहे हैं लाडो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा से राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लाडो द्वारा संचालित रोटी बैंक के कार्यो से प्रसन्न होकर लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की, कि इस विषम परिस्थिति में भी लाड़ो की टोली पूरे जोर-शोर से समाज सेवा के कार्य कर रही है ,इस पुनीत कार्य के लिए लाड़ो की टोली को धन्यवाद दिया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की
रिपोर्ट- राजकुमार गोयल