2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येयः मुख्यमंत्री

70 नई 108 एवं 104 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 1.43 करोड़ लोगों द्वारा अंगदान की शपथ लेने पर राज्य को मिले वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ

Aug 24, 2023 - 18:59
 0
2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येयः मुख्यमंत्री

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
     माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय टी.बी. मुक्त राजस्थान सम्मेलन का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सचिवालय, खैरथल में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान 29 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित करने वाला पहला राज्य है। टी.बी. उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4-4 जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर रजत एवं कांस्य पदक दिए गए। यह क्षय रोग के उन्मूलन की दिशा में हमारे गंभीर प्रयासों को इंगित करता है। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने एवं 2030 तक राजस्थान को स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रत्येक गांव में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाकर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है।  

 CM गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण, चिकित्सा संस्थानों के शिलान्यास व लोकार्पण तथा 104-108 एम्बुलेन्स सेवाओं के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीबी एक घातक रोग है। क्षय रोगी का जीवन काफी कष्टमय होता है। विश्व के 26 प्रतिशत टीबी के मरीज भारत में हैं तथा इसमें से 6 प्रतिशत राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येय है। जिस प्रकार प्रदेश में सभी ने मिलकर कोविड-19 महामारी का सामना किया उसी तरह सभी को साथ लेकर प्रदेश को टीबीमुक्त बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने और पंचायत स्तर तक रोगियों को चिन्हित कर उपचार करने हेतु ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘ संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रदेश की 7000 ग्राम पंचायतों में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘ के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘म्हारे गांव टीबी न पसारे पांव’ क्षय रोग जागरूकता पोस्टर तथा पुस्तिका का विमोचन किया। 

जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को टी.बी. मुक्त अभियान तथा अंगदान-जीवनदान महादान कार्यक्रम को जमीनी स्तर तक पहुंचाने हेतु निर्देश प्रदान किए साथ ही मौसमी बीमारी डेंगू, वायरल बुखार अन्य संक्रामक रोगों के रोकथाम एवं बचाव हेतु समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश भी दिए।  जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. सहारण, किशनगढ़बास प्रधान बी.पी. सुमन, डिप्टी सीएमएचओ पूरणमल मीणा एवं रुपेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................