उधोग व देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत का बानसूर दौरा: करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन"

Sep 21, 2023 - 16:24
Sep 21, 2023 - 18:23
 0
उधोग व देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत का बानसूर दौरा: करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन"

उधोग देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत आज बानसूर दौरे पर रही। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत रसनाली में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्धघाटन किया। उद्योग मंत्री का ग्राम पंचायत सरपंच गैंदा राम बैंसला और ग्रामीणों ने स्वागत किया। उधोग मंत्री ने ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र, सीसी सड़कों सहित करोड़ों रूपये के 46 विकास कार्यों का उद्धघाटन किया। इस दौरान उद्घाटन समारोह में सम्बोधन करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्य्मंत्री प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है। राजस्थान में प्रदेश वासियों को सरकार की ओर से निशुल्क जांच, दवाई और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 25 लाख रूपये तक का ईलाज फ्री किया है। पहले 10 लाख रुपए था, लेकिन अबकी बार मुख्य्मंत्री ने 25 लाख रुपए कर दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने इन साढ़े चार सालों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे किसी भी क्षेत्र में विकास की बात हो, हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। बानसूर में जो विकास के काम 70 सालों से नही हो रहे थे उन्हे पूरा करने का काम कांग्रेस की सरकार में हुआ है। चाहे नारायनपुर को पंचायत समिति बनाना हो, उपखण्ड कार्यालय खोलना हो, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी के ऑफिस खोलना, सड़को का निर्माण कराना, महिला कॉलेज खोलना, स्कूलों को कर्मोंन्नत करना, बानसूर में ट्रॉमा सेंटर की मंजूरी करना जैसे कई बड़े विकास के काम किए हैं।

इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, सरपंच संघ अध्यक्ष गैंदाराम बैंसला, सरपंच मुकेश जिलोवा, सरपंच विजेन्द्र यादव,चतरपुरा सरपंच नीरज तोनगरिया, सरपंच सतपाल चौधरी, सरपंच हंसराज दौराता, पुर्व सरपंच रामवतार मीणा, दयाराम यादव,पंचायत समिति सदस्य रामवतार शर्मा,महेश बाबरिया, ब्लॉक अध्यक्ष भीमसिंह गुर्जर, राजेन्द्र यादव, मुकेश सैनी, महेन्द्र ढाकला सहित ग्रामीण मौजुद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow