जिला कलेक्टर ने ली चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक:आमचुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था का लिया विस्तृत जायजा

Oct 28, 2023 - 19:50
 0
जिला कलेक्टर ने ली चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक:आमचुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था का लिया विस्तृत जायजा

खैरथल  (हीरालाल भूरानी)
       आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका के नेतृत्व में समीक्षा बैठक शनिवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।  जिला कलेक्टर श्री ढाका ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की चुनाव तैयारी के साथ-साथ रूटीन कार्यों को भी सुचारू रूप से संचालित रखें।

बैठक में जिला कलेक्टर ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में लागू आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, कानून व्यवस्था, प्रवर्तन संस्थाओं द्वारा संचालित निषेधात्मक, सघन तलाशी अभियानों तथा संवेदनशील व भयग्रस्त मतदान केन्द्रों पर अब तक चलाये गए जागरूकता एवं सुरक्षा अभियानों का विस्तृत ब्यौरा संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियों, विभागों, सतर्कता, निगरानी एवं लेखा दलों के अधिकारियों से प्राप्त किया| उन्होंने मतदान केंद्रों पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी ओड आवर्स (odd hours) में नियमित औचक निरक्षण कर प्रवर्तन एजेंसियों, सतर्कता एवं निगरानी दलों की मुस्तैदी सुनिश्चित करते रहें। साथ ही वे संवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केंद्रों व क्षेत्रों में नियमित रूप से संयुक्त रूटमार्च एवं स्वीप गतिविधियों में गति लाकर आम मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करते रहें और उन्हें अपनी सकारात्मक मौजूदगी का निरंतर एहसास कराते रहें। जिससे आमजन में विश्वास बना रहे कि पुलिस–प्रशासन हमारे साथ है और वे निर्भय होकर मतदान के लिए घरों से बाहर निकल पाएं। इस प्रकार से आम मतदाता के लिए जागरुक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना अत्यंत सुगम हो जाता है।

पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा एवं भिवाड़ी ने प्रवर्तन एजेंसियों को 24X7 सक्रिय रहते हुए संयुक्त सघन तलाशी अभियान, मुस्तैद नाकेबंदी, चौकस खुफिया तंत्र, औचक छापेमारी एवं धरपकड़ आदि जारी रखकर इन प्रतिबंधित सामग्रियों को किसी भी परिस्थिति में जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रवेश या उपलब्ध नहीं होने देने के सख्त निर्देश दिये| समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा सुरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी योगेश दाधीच ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी शिवचरण मीना, जिले के सभी एसडीएम ,विभागों, सतर्कता एवं निगरानी   के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................