महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक भ्रष्टाचार मुक्त महुवा बनाने के साथ फरियादियों की समस्याएं निराकरण करने के दिए निर्देश

Dec 18, 2023 - 20:07
 0
महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की ली  बैठक भ्रष्टाचार मुक्त महुवा बनाने के साथ फरियादियों की समस्याएं निराकरण करने के दिए निर्देश

 महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

 महुवा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार को उपखंड कार्यालय के सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की पहली बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा की  महुवा विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करना है आपके कार्यालय में आने वाले आमजन के कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी से कार्य करें लापरवाही से कार्य नहीं कर उन्हें राहत प्रदान करें अगर कोई फरियादी आपके कार्यालय में आए तो उसे सम्मान पूर्वक उसकी समस्या सुनकर उसका निराकरण करें महुआ विधानसभा क्षेत्र में जो भी अधिकारी कर्मचारी जनता के जनहित कार्य करने की मंशा नहीं रखते वे खुद ही अपना तबादला करवा सकते हैं।

उन्होंने  महुवानगर पालिका की कार्य प्रणाली को लेकर कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था कैमरे अगले तीन दिन में सही हो जानी चाहिए,उन्होंने बिजली पानी और चिकित्सा शिक्षा महिला बाल विकास पुलिस जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की क्षेत्र में जल जीवन मिशन सहित अन्य पानी की योजनाओं पर शीघ्र ही जमीन स्तर पर कार्य कर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने का कार्य करें उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जावे। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण कर महुवा कस्बे सहित अस्पताल की खराब सफाई व्यवस्था पर भी अधिकारियों का ध्यान दिलाया और तीन दिन में पुराना ढर्रा बदलने की  बात कही है।  इस दौरान विधायक ने अधिकारियों की मीटिंग में आमजन की जन समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए  और उनका मौके पर ही निराकरण करवाया।

बैठक में उपखंड अधिकारी  लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार हरकेश मीणा, डीएसपी प्रेम बहादुर ,ब्लॉक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी संगीत चौधरी, सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह, मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा, बालाहेडी थाना अधिकारी जन्मेजाराम, सब इंस्पेक्टर रामचंद्र, सांख्यिकी अधिकारी जगराम मीणा , भारत  शर्मा ,नायब तहसीलदार श्री राम मीणा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुभाष चौधरी, सहित अन्य महकमो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है