10 जनवरी व 11 जनवरी को होंगे सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव :जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा ने जारी की पंच एवं सरपंच निर्वाचन की लोक सूचना

Dec 26, 2023 - 19:13
 0
10 जनवरी व 11 जनवरी को होंगे सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव :जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा ने जारी की पंच एवं सरपंच निर्वाचन की लोक सूचना

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हनुमान मल ढाका ने मंगलवार को सरपंच एवं पंच निर्वाचन की लोक सूचना जारी की।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हनुमान मल ढाका ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत जिला खैरथल तिजारा में पंचायत समिति तिजारा की ग्राम पंचायत चोपानकी के सरपंच पद के लिए एवं पंचायत जेरोली के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पंच, उपसरपंच का चुनाव व पंचायत समिति मुंडावर के ग्राम पंचायत सरायकलां के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पंच का चुनाव किया जाना है।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 2 जनवरी तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जमा किए जाएंगे तथा 3 जनवरी दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरपंच एवं पंच के मतदान 10 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किए जाएंगे इसी प्रकार उपसरपंच का चुनाव 11 जनवरी को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री ढाका ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है। उन्होंने बताया कि सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव 10 जनवरी को तथा उप सरपंच के चुनाव 11 जनवरी को होंगे।  जिला कलेक्टर ने बताया कि पंचायत राज संस्था के उपचुनाव हेतु जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिस पर शिकायत दर्ज करवा सकते है जिसके नंबर 01460-298205 है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................