किशोरपुरा में समस्याओं का अंबार ग्राम पंचायत पर लगाये गंभीर आरोप अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Jan 16, 2024 - 20:05
 0
किशोरपुरा में समस्याओं का अंबार ग्राम पंचायत पर लगाये गंभीर आरोप अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को किशोरपुरा पहुंची शिविर में 17 महकमों ने योजनाओं का किया प्रचार प्रसार

किशोरपुरा में समस्याओं का अंबार ग्राम पंचायत पर लगाये गंभीर आरोप अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

शिविर के नाम पर महज खानापूर्ति लोगों की सोच के मुताबिक नहीं मिला लाभ निराश लोटे

कई बार अवगत करवाये जाने के बाद भी नहीं होता समाधान ग्रामीण आग बबूला

गुढ़ा गोडजी (सुमेर सिंह राव) 
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को किशोरपुरा पहुंची   जहां ग्रामीणों ने रथ यात्रा का  विधिवत रूप से स्वागत किया गया। शिविर में मानव सेवा संस्थान के संस्थापक सुरेश मीणा किशोरपुरा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहन लाल सैनी,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी,पुर्व सरपंच प्रतिनिधि सुधीर मीणा,दिलीप सिंह सूबेदार के नेतृत्व में गांव की सामूहिक समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।  अक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जलजीवन मिशन योजना में कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ताओं से 1500 सो रुपए वसूले गये वो गलत है।ढाणियों और गांव के लोगो ने कहा इसमें बड़ा भेद भाव किया गया है । आज तक कनेक्शनों में पानी ही नहीं आया  ग्रामीणों ने कहा की गांव के सारे रास्ते खराब पड़े हैं नालियां अवरूद हैं । कीचड़ ही कीचड़ और चारों ओर गांव में कचरे के ढेहर लगे हुए हैं ।गांव में आजादी के बाद भी कोई बस सुविधा नहीं है । हॉस्पिटल नही होने से मरीज इलाज के लिए  शहर जाते हैं। भैरू नगर में रास्ते खराब पड़े हैं। ग्राम पंचायत  के सरपंच का तंत्र हर तरह से फैल हो चुका है । कैंप में शिविर  प्रभारी सीबीओ आत्माराम  नायब तहसीलदार विजेंद सिंह राठौड़,बीसीएमएचओ मुकेश  भूपेश,मुख्य बीसीएसओ नेतराम पालीवाल ने विकसित भारत का  शिविर में मौजूद लोगो को  संकल्प दिलाया ।

शिविर में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया इसी के साथ बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान कार्ड विवाह प्रमाण पत्र जॉब कार्ड,बैंक बीमा, उज्वला योजना के तहत कनेक्शन जारी किए गए महिला बाल विकास योजना के तहत गोद भराई रस्म जेसी कई योजनाओं का लाभ उठाया।शिविर में 17 विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। कैंप मे सरपंच मोहन लाल सैनी,ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत और सहायक ग्राम विकास अधिकारी शक्ति सिंह मीणा,समाजसेवी श्री सुरेश मीणा किशोरपुरा,चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार,एएनएम बबिता मीणा,प्रधानाचार्य,फूलचंद सैनी,शारीरिक शिक्षक श्री बलबीर सिंह गिल,बूथ लेवल अधिकारी मोहम्मद उस्मान,विनोद कुमार अध्यापक,कमल सिंह तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरपुरा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री बलबीर सिंह गिल के द्वारा किया गया। शिविर में जगदीश सिंह,किशन सिंह,रोहिताश भोपा,महेश सैनी, विनोद अध्यापक, हरिसिंह ओला सुमेर सैनी लाइनमैन,सुरजा राम सैनी,रामेश्वर सैनी,राम अवतार मीना,किशन कुमावत,गजानंद कुमावत,अतुल शर्मा,शंभू दयाल सैनी,बाबूलाल मेघवाल,हरचंद मेघवाल,, देवेन्द्र सिंह शेखावत,भरत सिंह,महेश खांडल,महेश सैनी दाड़ूवाला,महेंद्र सिंह शेखावत, प्रधान मीणा,छगनलाल शर्मा,राजेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................