ओवरलोडेड भारी वाहनों के विरूद्ध परिवहन विभाग का अभियान जारी: विभिन्न जगहों पर कार्यवाही कर 17 लाख 20 हजार रूपयों का जुर्माना वसूला
कोटपूतली राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग की कार्यवाही निरन्तर जारी है। जिला परिवहन कार्यालय कोटपूतली द्वारा कोटपूतली परिक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध प्रभावी व कड़ी कार्यवाही की गई। जयपुर प्रथम आरटीओ डॉ. विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 06 उडऩ दस्तों ने 18 भारी वाहनों के चालान बनाकर लगभग 08 लाख रूपयों की जुर्माना राशि वसूली। इसी प्रकार डीटीओ सुनील सैनी के नेतृत्व में 04 उडऩ दस्तों ने कुल 32 वाहनों के चालान व 13 ओवरलोडेड वाहनों को सीज कर लगभग 09 लाख 20 हजार रूपयों की जुर्माना राशि वसूली। कार्यवाही के दौरान एक ओवरलोडेड माफिया द्वारा उडऩ दस्तों की कार्यवाही के दौरान राजकाज में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई। जिसकी सूचना परिवहन विभाग द्वारा तत्काल जिला पुलिस को दी गई। जिला पुलिस द्वारा सम्बंधित व्यक्ति को राजकाज में बाधा उत्पन्न करने पर गिरफ्तार कर स्कारपियो को भी जप्त कर लिया गया। डीटीओ सुनील सैनी ने बताया कि 03 फरवरी की रात्रि को करीब 11 बजे एक ट्रेलर नं. आर जे 32 जी डी 0420 को सीज करने जा रहे थे। तभी एक स्कारपियो जिसे विक्रम पुत्र मूलचंद निवासी शक्लावास चला रहे थे ने टे्रलर के आगे स्कारपियो को लगाकर राजकाज में बाधा उत्पन्न की गई। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर मय वाहन पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध राजकार्य में बाधा का मामला भी दर्ज करवाया गया है।
- बिल्लूराम सैनी