श्री श्रीयादे माता जन्म जंयती महोत्सव हर्षोलास से मनाई , 251 भामशाहो का हुआ सम्मान

Feb 11, 2024 - 20:18
 0
श्री श्रीयादे माता जन्म जंयती महोत्सव हर्षोलास से मनाई , 251 भामशाहो का हुआ सम्मान

आसींद (रूप लाल प्रजापति) 

 प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे माता की जन्म जयंती पर दो दिवसीय महोत्सव का रविवार को समाप्त हुआ । शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया । कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें बजरंग बली की , माताजी व राधा कृष्ण की आकषर्क झांकियां सजाई गई । भजन संध्या के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया , कलाकारों ने अलग अलग झाकियां सजाकर श्रोताओं का मनमोह लिया । जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई । रविवार सुबह मंगला आरती पूर्व श्री श्रीयादे माता की प्रतिमा को द्वारा विशेष श्रृंगार किया जाएगा । रविवार सुबह मन्दिर प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया , 10:15 बजे बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें 101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो मंदिर से होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए चारभुजा मंदिर प्रांगण होते हुए श्री श्रीयादे माता मंदिर पहुंची , कलश यात्रा के साथ ही 101 युवाओं द्वारा भगवा ध्वज लिए हुए चले , भक्तजनों ने श्री श्रीयादे माता के जयकारे लगाए । बरसनी का मंदिर 210 गांवो का होने के कारण कई गावों के समाजजन डीजे के साथ नाचते हुए शोभायात्रा लेकर आए । रविवार को 251 भामाशाहों का व अतिथि सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता मन्दिर अध्यक्ष लादू लाल एडी ने की , मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला रहे कार्यक्रम से पूर्व विधायक सांखला ने श्री श्रीयादें माता के दर्शन कर प्रजापति समाज को संबोधित किया । विशिष्ट अतिथि में बरसनी सरपंच दिनेश कुमार तोषनीवाल , जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार तलाइच रहे । इस अवसर पर समाजसेवी राजू गोवलिया , कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद , सचिव गोपाल लाल कुंदीवाल, रतन लाल भोजपुरा , सोहनलाल प्रजापत , पुखराज , गणपत लाल , विजय प्रकाश , चुन्नी लाल , महावीर , मुकेश रमेश , सांवरलाल , जीवाणा सरपंच भोमाराम , सहित मन्दिर कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे । सुरेशचन्द्र प्रजापति मंच संचालन करते हुए पांच साल का मंदिर कार्यकाल का प्रतिवेदन सुनाया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................