गर्मी में पेयजल की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक राजेंद्र प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश
महुवा आगामी दिनों में गर्मी के चलते महुआ विधानसभा क्षेत्र में आम जन को पेयजल की समस्या नहीं हो इसे लेकर विधायक राजेंद्र प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आगामी कार्य योजना बनाकर आम जन को पानी की समस्या नहीं होने देने को लेकर बैठक आयोजित की, प्राप्त जानकारी अनुसार महुवा मंडावर सहित क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवा मंडावर के जलदाय अधिकारियों की बैठक ली । विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि पेयजल सप्लाई को लेकर अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करें और हर घर तक पेयजल पहुंचाएं। कस्बे सहित क्षेत्र में पेयजल संकट का समाधान गर्मी शुरू होने से पहले हो जाना चाहिए। खराब पड़े एकल बिंदुओं को दुरुस्त और टूटी लाइनों को जल्द बदल दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कहीं से भी पेयजल संबंधी शिकायत आई तो अधिकारी के खिलाफ उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा इसलिए अधिकारी कर्मचारी आम जनता तक पेयजल की समस्या का तुरंत समाधान करें शिकायत मिलने पर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। इस दौरान जलदाय विभाग के एक्सईएन प्रेमप्रकाश, सहायक अभियंता राधाकिशन मीणा, कनिष्ठ अभियंता मेघा सैनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
- अवधेश अवस्थी