देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Mar 11, 2024 - 20:19
 0
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वितरण कार्यक्रम का आयोजन


कोटपूतली बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, कोटपूतली में दिनांक 11.03.2024 को प्रातः 11.00 बजे सत्र 2021-22 की देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  राधा हंसराज पटेल ने बालिकाओं को 2 वंशो का नाम रोशन करने वाली बताया और अभिभावकों से अपील की कि वे छात्राओं को स्वालम्बी बनाए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  कल्पना अग्रवाल जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड ने बताया कि देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं का स्कूल एवं कॉलेज से ड्राप आउट रोकने हेतु एवं बालिकाओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर निःशुल्क स्कूटी वितरित की जाती है, जिससे अनवरत उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। साथ ही कल्पना अग्रवाल ने यातायात नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करने पर जोर दिया एवं लाइसेंन्स की अनिवार्यता बताई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटपूतली के प्राचार्य डॉ.आर.पी. गुर्जर ने लाभान्वित छात्राओं की सराहना की एवं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर सफलता के सोपान छूने हेतु प्रेरित किया। आंमत्रित अतिथि  माया पटेल ने पात्र छात्राओं के श्रेणीवार वितरण एवं छात्राओं को स्वालम्बी, आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने की। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की। प्राचार्य  ने अतिथियों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय का शैक्षणिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय में वर्तमान में लगभग 7 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है, स्नातक स्तर विज्ञान, कला, वाणिज्य संकाय में 17 विषय संचालित है एवं 14 विषयों में स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन अध्यापन होता है। भूगोल, राजनीति विज्ञान व रसायन शास्त्र में शोध केन्द्र संचालित है। प्राचार्य महोदय ने लाभार्थी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण कार्यक्रम के मार्गदर्शक प्रो. विजय सिंह यादव ने बताया कि सत्र 2021-22 की 43 स्कूटियों का वितरण किया गया। अन्त में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मधु नागर ने आंमत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. उर्मिल महलावत, डॉ. राकेश कुमार यादव, प्रो. सुरेश कुमार यादव, डॉ.सीमा पंत, डॉ. शोभा जौहरी, डॉ. गीता गर्ग, डॉ. राकेश कुमार लाटा, डॉ. शीशराम यादव,  अनुभा गुप्ता एवं समस्त संकाय सदस्य तथा लाभार्थी छात्राओं के साथ उनके अभिभावक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभात शर्मा एवं डॉ. सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................