भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) लोकसभा सीकर चुनावों को लेकर चौमूं में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने रींगस रोड राधाकृष्ण गार्डन चौमूं में गुरुवार को किया। चुनाव कार्यालय का शुभारंभ प्रातः काल में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा किया गया। इस दोरान पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी उपस्थित रहें। सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि देश में वर्तमान में जो चुनावी लड़ाई चल रही है उससे ये स्पष्ट है एक तरफ़ फ़ैमली फस्ट वाले लोग है और दूसरी तरफ़ नेशन फ़र्स्ट वाले लोग है एक तरफ़ जातिवाद का नारा देकर सामाजिक ताने बाने को छीन भिन्न करने वाले लोग है दूसरी तरफ़ राष्ट्रवाद के आधार पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी है।
इस मोके पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बाँसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, आशीष दूसाद, अर्चना कुमावत, बजरंगलाल सोनी, कालूराम जाट, नानूराम सैनी, संदीप भात्त्रा, मोहनलाल यादव, बलदेव टाँक, सुमन सैनी, पंचायत समिति गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, दिनेश गोरा, रमेश शर्मा, वंदना दीक्षित, पूजा शर्मा, मदन लाल गोरा, राहुल बागरा, संदीप शर्मा, मुकेश जोशी, एनआर यादव, रामस्वरूप नासना, विनोद गोदारा, अनिल मीणा, रामावतार कुलदीप, संदीप कुमावत, मोहन जलुथरिया, राजेन्द्र प्रजापत, आलोक जाँगीड, धर्मेन्द्र बंजारा, बजरंग कुमावत, सुवलाल सैनी, राजेन्द्र गुलिया, नीरू कुमावत, अर्पित सेनी, अखिल शर्मा, मुकुल अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।