मौजपुर से लावारिस बीमार महिला प्रभु जी को बेटी सहित रात्रि 11:00 बजे रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से भेजा अपना घर आश्रम भरतपुर
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुवा की टीम द्वारा गुरुवार रात्रि 11 :00 बजे एक बीमार लावारिस महिला प्रभु जी बेटी सहित मौजपुर गांव से बालाहेडी थाना के ऐ एस आई रतन सिंह के सहयोग से बालाहेडी थाने के माध्यम से एंबुलेंस द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया
अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि गुरुवार रात्रि को सूचना मिली कि मौजपुर गांव में एक लावारिस बीमार महिला प्रभु जी अपने छोटे से बच्चे के साथ घूम रही है जिसकी सूचना पर बालाहेडी थाना के ए एस आई रतन सिंह की मदद से महिला प्रमुख अनीता अवस्थी के साथ बीमार लावारिस महिला प्रभु जी को बालाहेडी थाने लाकर अपना घर आश्रम भरतपुर को एंबुलेंस के लिए सूचना दी सूचना पर अपना घर भरतपुर की एंबुलेंस रात्रि 11 :00 बजे बालाहेडी थाना पहुंची जहां महिला सेवा साथी उर्मिला ,सरस्वती, ड्राइवर वरुण कुमार , के साथ बीमार लावारिस महिला प्रभु जी को एम्बुलेंस द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया
इस दौरान अपना घर सेवा समिति महुवा के ,संयोजक हरिसिंह मीना, अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी, व महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अवस्थी , थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, रतन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश चौधरी, hm ब्रजकिशोर शर्मा, कांस्टेबल गौरी शंकर, सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे