महुवा के द बौहराज ग्लोबल स्कूल मैं लांयस क्लब व महुवा मंडावर मेहंदीपुर बालाजी प्रेस क्लब के सानिध्य मे आयोजित हुआ निशुल्क मेडिकल चैक-अप शिविर
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जिसका को देश के राष्ट्रपति द्वारा समान्नित के लिये सुप्रसिद्ध है( IIT JEE NEET) मे जाना जाता है कोटा वाली पढ़ाई ईसी विद्यालय मे होती है ऐसे संस्थान द बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा में पिछले कई दिनो से संचालित समर कैम्प के चलते हुये ही सोमवार को प्रातः आठ बजे से प्रेस क्लब महुआ मंडावर मेहंदीपुर बालाजी ,लायंस क्लब महुवा सिटी और द बौहरा ग्लोबल विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क दांत व आंखों का मैडिकल चेक-अप शिविर द बौहराज ग्लोबल स्कूल महुवा के प्रांगण मे लगाया गया जिसमें विद्यालय में अध्यनरत सैकड़ो बच्चों ने अपना फ्री चेकअप कराया ।
वहीं डॉक्टरों ने अपनी आंखों और दातों के बारे में उचित देखभाल के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महुवा विधायक राजेन्द्र प्रधान के छोटे भाई समाजसेवी वीरेंद्र मीणा, महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ,लायंस क्लब महुआ सिटीके अध्यक्ष महेश गोयल, दीनदयाल तांबी ,डॉ सुमित बंसल ,डॉ राकेश अवस्थी, विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ,विकास बोहरा , पत्रकार राजेश भारद्वाज, संजय लाटा, हरिसिंह नांगलोत,गोविंद शर्मा चंद्र प्रकाश उपाध्याय मेघराज मीणा प्रधानाचार्य ओमप्रकाश नागर ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस अवसर पर विषयों के एच ओ डी अवनिश मोहन सहित अकाउंट ऑफिसर भूपेन्द्र सुरेंद्र अंशुल स्टाफ व पिंटू शर्मा विनोद दीवली वाले सहित गणमान्य नागरिक अभिभावक विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।