सैनी समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह सैनी समाज की बैठक में लिए कई ऐतिहासिक निर्णय
सीकरी (जयराम सैनी)
आज सैनी समाज पाल 12 गांव घाटी नीचे (कामां,पहाड़ी,सीकरी)की एक आम सभा की बैठक रामगढ़वास झांझर में अध्यक्ष घसीटाराम सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज में फैली रूढ़िवादी विचारधाराओं पर रोक लगाने के प्रस्ताव लिए गए। निम्न प्रस्तावों को पाल 12 गांव संगठन के गांवों में धरातल पर लागू करने का निर्णय हुआ और सभी प्रस्तावों को संगठन द्वारा सहमति के लिए पाल 84 को भेजा जाएगा प्रस्ताव निम्न प्रकार है
- 1.मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 25/8 /2024 को झांझर में होगा।
- 2. गोद भराई में पांच व्यक्तियों से ज्यादा नहीं जाएंगे।
- 3.लगन टीका वह दसई ननिहारी में भी 11 व्यक्ति ही जाएंगे ।
- 4.मृत्यु भोज पर भी पूर्ण पाबंदी होगी।
- 5.संगठन की बैठक हर माह में एक बार होगी।
- 6.दसई के साथ समदौड़े पर भी पूर्ण रोक रहेगी।
इस मौके पर संगठन के सभी सदस्य एवं आमजन मौजूद रहे जिसमें बीरबल सैनी उपाध्यक्ष पाल 84 गांव,मानसिंह सैनी पूर्व प्रधान तहसील सीकरी,बलराम सैनी,समय सिंह सैनी,फतेह सिंह, राम सिंह सरपंच,यशपाल एडवोकेट,राजेंद्र कोषाध्यक्ष, हरि सिंह उपाध्यक्ष, रविंद्र सैनी, जोगेंद्र,गोपाल सैनी, हुकम सैनी,अमरचंद सैनी डायरेक्टर, सोनपाल, सूरजभान, हुकम चंद स्वतंत्रता सेनानी,भरत लाल, लेखराज,देवकरण वा अन्य सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।