मां शाकंभरी के दरबार में सहस्त्रचंडी महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में कुलदेवी मां शाकंभरी के आशीर्वाद और प्रेरणा से आषाढ़ सुदी गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर मां शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी) के तत्वाधान में 6 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक निकटवर्ती धार्मिक स्थल सकरायधाम की पावन धरा पर मां शाकंभरी हवनात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इस 9 कुंडिय सहस्त्रचंडी महायज्ञ के लिए कल दिनांक 16 जून 2024 को भूमि पूजन का आयोजन किया गया।भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री दयानाथ जी महाराज शाकंभरी माता मंदिर सकरायधाम, श्री अग्र पीठाधीश्वर श्री राघवाचार्य जी वेदांती जानकी नाथ जी का बड़ा मंदिर रेवासा, श्री अवधेशाचार्य जी महाराज सूर्य मंदिर लोहगर्ल, श्री चेतन नाथ जी महाराज सिद्धेश्वर आश्रम मुकंदगद, श्री जीत नाथ जी महाराज डूंडलोद, आचार्य पंडित विक्रम शास्त्री (यागिक) श्रीमाधोपुर,पंडित आदित्य जी शर्मा रेवासाधाम, आदि की पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में उदयपुरवाटी के गणमान्य लोगों और मैया भक्तो भी पधारे।
इस महायज्ञ के लिए समिति की कोर कमेटी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सभी मैया भक्तो के साथ संपर्क किया जा रहा है तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है, इसके साथ ही कोर कमेटी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आगे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।