ईद के त्योहार पर शांति व सद्भावना को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित
बावड़ी ,जोधपुर (निसार गौरी)
बावड़ी कस्बे के पुलिस चौकी में आज सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित कर।ईद के त्योहार पर शांति एवं सद्भावना बनाए रखने की हिदायत दी ।इस अवसर पर खेड़ापा थाना अधिकारी लाखाराम चौधरी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें तथा अफवाह फैलाने वाले की तत्काल थाने में सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके भविष्य में ऐसे कदम उठाने में डरते रहे आमजन में विश्वास अपराधियों में भय इसी कार्य शैली को लेकर पुलिस तत्पर हैं । बावड़ी तहसीलदार रूगाराम सेन कहा कि की ईद उल जुहा बकरा ईद कुर्बानी का प्रतीक पर्व को शांति एवं सद्भावना के साथ मनाये तथा सभी समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद देकर भाईचारा बढ़ाने मे एक मिसाल कायम करें।उन्होंने कहा की बावड़ी जैसे कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता वह भाईचारा का अटूट बंधन है भगवान से मैं कामना करता हूं कि भविष्य में भी ऐसा भाईचारा बना रहे । बावड़ी पुलिस चौकी प्रभारी जालाराम भाकर व पुलिस कांस्टेबल प्रदीप ने पुलिस चौकी में आए सभी सीएलजी सदस्यों का आभार जताया ।
ईद के त्योहार पर सद्भावना भाईचारा को लेकर आज आयोजित कि गई सीएलजी सदस्यों की बैठक में कस्बे के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी समस्याओं से अवगत करवाया । इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।