द बोहरा ग्लोबल स्कूल की सभी शाखाओ में महवा श्री बालाजी और मंडावर मे महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हुई संगोष्ठी निकाली रैली
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखण्ड स्थित विद्यालय द बोहराज़ ग्लोबल स्कूल में महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति महुआ व दा बोहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय परिवार कि संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय में संगोष्ठी के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं व विद्यालय स्टाफ द्वारा महुआ के मुख्य बाजार सहित पूरे कस्बे में रैली निकाली गई
विद्यालय के निर्देशक विनय बोहरा ने बताया कि माननीय रालसा जयपुर के दिशानिर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति महवा के तत्वाधान में महात्मका गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 154 थी "महात्मा गांधी जयन्ती का द बोहराज ग्लोबल सीनीयर सेकण्डरी स्कूल महवा में तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा आयोजित विद्यालय प्रबंधन के अतुलनीय सहयोग से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे समाज सेवी महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी द्वारा "गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए देश को आजाद करने वाले जन नायक के जीवन से मानवता, अहिंसा एवं सत्य के मार्ग पर चलने बाबत संदेश दिया गया.
इसके साथ बापूजी द्वारा अस्पृश्यता के खिलाफ, महिलाओं से अधिकारों और किसानों की आर्थिक भलाई के लिए किये गये अथक प्रयासों को याद किया। इस अवसर पर स्वछता कार्यक्रम का ध्यान रखते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पैरालीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा माननीय नालसा एवं रालसा, जयपुर द्वारा चलाई जा रही, जनकल्यागणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। अन्त में तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा व विकास बोहरा का आभार जताया गया।
गौ पुत्र अवधेश अवस्थी , निदेशक विनय बोहरा , सह निदेशक विकास बोहरा द्वारा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बच्चों के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान के बारे में भी बताया. यह भी संकल्प लिया गया कि हम अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखेंगे और इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वछता अभियान पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे निदेशक विनय बोहरा विकास बोहरा एवं महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राजेश पुनीत पांडेय, एचओडी मोहन अवनीश गिरवर मनोज द्वारा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। रैली रामगढ़ रोड स्थित विद्यालय परिसर से महुआ के मुख्य बाजार तहसील रोड थाने के सामने होती है विद्यालय पहुंची जहां बच्चों ने विद्यालय स्टाफ की देखरेख में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया