अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर सहित जिले भर में सोमवार को ईद उल अजहा का पर्व मनाया गया। मकराना शहर के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज संबल से आए मौलाना कारी मुस्तफा हसन ने 6 बजकर 45 मिनट पर ईद की नमाज अदा कराई। वहीं शहर की सुन्नी जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर इमाम मौलाना शमसुद्दीन कादरी ने ईद की नमाज अदा कराई। वहीं शहर की अधिकांश मस्जिदों में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर ईद की नमाज अदा की गई। ईदगाह मैदान में नमाज से पूर्व मौलाना मुस्तफा हसन ने तकरीर करते हुए कहा की ईद उल अजहा का पर्व त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा जो लोग नेकी और भलाई के कामों में आगे रहते हैं वही रब की रजा का काम करते है। किसी भी नेक अमल करने के बाद ये दुआ करें कि अल्लाह उस अमल को कुबूल कर ले। हजरत इब्राहिम ने अल्लाह के हुक्म से हजरत इस्माइल की कुर्बानी के बाद अल्लाह से उस अमल को कुबूल करने की दुआ की। नमाज के बाद खुदा की बारगाह में अमन चैन, भाईचारे की दुआ की गई। अंजुमन की ओर से ईद के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई। नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। अंजुमन की ओर से ईदगाह मैदान में ईद मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की अल्लाह आप सभी की कुर्बानियों को कुबूल करें, इबादतों और नेक इरादों को कुबूल करें। उन्होंने देश के साथ प्रदेश में अमन शांति के साथ मिल जुलकर रहने की बात कहीं। इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, कांग्रेस नेता इरफान अली चौधरी, हज कमेटी के जिला संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी, गफूर अहमद चौहान, हाजी मुगैय्यर आलम, अब्दुल अजीज गहलोत, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, मुख्तयार अहमद रांदड़, शकील अहमद चनाफरोश सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके बाद लोगों ने घरों में कुर्बानी की। आपको बता दे की कुर्बानी का दौर 3 दिन चलेगा।