नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष के आदेशों की खुलेआम धज्जियां, नाले नालियों में जमा है - भरी गंदगी और कचरा
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे में जगह जगह बने हुए नाले नालियों में भारी मात्रा में कचरा एवं गंदगी जमा होने के बावजूद उन्हें साफ़ नहीं किए जाने से आगामी आने वाले बरसात के मौसम में आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
राजगढ़ बचाओ जिला बनाओ समिति के संयोजक एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा,भारत विकास परिषद की अध्यक्ष पदमा गोयल सचिव रश्मि विजय, राजगढ़ वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया की गत दिनों उनके द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया, नगरपालिका अधिशाषी सुमेर सिंह मीना,अधिकारी,उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना एवं स्थानीय भाजपा नेता बन्नाराम मीना को लिखित में कुछ एनीकटों की मरम्मत साफ़ सफाई, तथा कस्बे की गंदगी कीचड़ से अटे नाले नालियों को बरसात से पहले सफाई करने की मांग की
लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे कस्बे के नाले नालियों में गंदगी एवं कीचड़ भरी हुई है। जिससे आने वाले बरसात के मौसम में आमजन को परेशानियों के साथ संक्रमण रोग फैलने की संभावनाएं बनती जा रही है।
इधर नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा एवं उनके द्वारा भी संबंधित कर्मचारियों एवं सफाई ठेकेदार को तीन दिन पहले नाले नालियों को शीघ्र सफाई करने के आदेश दे दिए हैं। उन्हें पुनः अवगत करा कस्बे के एनीकटों और नाले नालियों को शीघ्र साफ़ करा दिया जाएगा।
- अनिल गुप्ता