मालाखेड़ा में 11 जुलाई को निकलेंगा जगन्नाथ जी का रथ, तैयारी जोरों
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन पौराणिक श्रीश्री 1008 जगदीश जी जगन्नाथ जी महाराज के मंदिर पर मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है इस बार आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी 11 जुलाई के दिन भगवान जगदीश जी की रथ यात्रा शाम को गाजे बाजे के साथ शुरू होगी जिसमें आसपास के सैकड़ो गांव के श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल रहेंगे तथा भगवान से मन्नत मांगने वाले श्रद्धालु दंडोति देते हुए पहुंचेंगे जो मुख्य बाजार होकर बस स्टैंड से तुलसीराम जी की बगीची पर पहुंचेगी वहीं 12 जुलाई को मंदिर प्रांगण पर भजन सत्संग कार्यक्रम होगा 13 जुलाई को माता जानकी जी जगदीश जी के मंदिर से प्रस्थान करेंगे वहीं रात्रि को 11:00 बजे वरमाला महोत्सव कार्यक्रम होगा तथा इसी दिन मेले में क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहेंगे 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी जान की जी के साथ वापस अपने गर्भ ग्रह के लिए पधारेंगे जहां सभी श्रद्धालु उनके साथ पहुंचेंगे भगवान जगदीश जी की सेवा पूजा अर्चना करने वाले हरिओम शर्मा ने बताया भगवान जगदीश जी की रथ यात्रा का चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 11 जुलाई रथ यात्रा के साथ आरंभ होगा से 14 जुलाई तक रहेगा इसी दिन भगवान जगन्नाथ जी जानकी जी को ब्याह कर वापस पधारेगे।