सत्य मार्ग पर चलकर ही जीवन होगा सफल- भगत मोहनलाल
खैरथल (हीरालाल भूरानी) कस्बे के होतुराम दरबार साहिब के संत भगत मोहनलाल ने कहा कि पूजा पाठ करने और संतों का संग करने से सत्य बोलने की प्रेरणा मिलती है और सत्य बोलने वाला व्यक्ति कभी गलत राह पर नहीं चलता है।सत्य मार्ग पर चलकर ही जीवन सफल होगा। ये प्रवचन भगत मोहनलाल ने शहर के आनंद नगर कॉलोनी स्थित होतुराम दरबार साहिब में भगतानी गोरी देवी की बरसी उत्सव पर साय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित सत्संग प्रवचन कार्यक्रम के दौरान कहे। इस दौरान मोठूका के संत लाल चंद भगत, केशवगिरी महाराज ने भी प्रवचन के माध्यम से मानव सेवा का संदेश दिया। इस दौरान अशोक घायल,शीलू अजमेर,वासदेव लीलानी, सोनू चेलानी,चतर भगत ने भी अपने-अपने भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि 9 बजे पल्लव पाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शहर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर सत्संग का लाभ उठाया।रात्री 9:15 बजे आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सेवादार चिम्मनलाल तिनानी, प्रदीप भगत, प्रकाश पीकू लालवानी, राजू भगत, जीतु भगत, चेतन बच्चानी, इन्दर तिनानी, विजय मंघनानी, धर्मदास थावानी, कमल पारवानी, उमेश भगतानी, तरुण निहलानी, दीपू चंदानी ,पिंकू माखीजा, राजा माखीजा, पवन माखीजा,कुंदन करमचंदानी, हरीश भगतानी, जगदीश असरानी, रवि जेठवानी, बसंत लख्यानी, नरेश मंघवानी, भारत मंघवानी, आतु बच्चानी, रामोतार, कन्हैया लाल, नंदलाल भगतानी, इन्दर भगतानी, नीरज ज्ञानानी, जीतु बुलचंदानी अकोली मंघनानी, नंदलाल ख़तवानी, जगदीश, किशोर,चेलू बहादुरपुर ने व्यस्थाओं को बनाए रखा।