मॉडल स्कूल में जिला कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण, कहा जीवन के लिए प्रकृति संरक्षण आवश्यक
जहाजपुर , राजस्थान
जहाजपुर 8 जुलाई (आज़ाद नेब) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सघन वृक्षारोपण कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने पौधारोपण करके शुभारंभ किया।
इस दौरान विधार्थियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर शेखावत ने कहा कि जीवन के लिए प्रकृति संरक्षण आवश्यक है। वृक्ष न केवल हमें प्राण वायु व छाया प्रदान करते हैं, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने, वर्षा को लाने में सहायता करने, मरुस्थल को प्रसार को रोकने तथा फल व औषधीय तत्व प्रदान करने सहित अनेक जीवनदायी कार्य हमारे लिए करते हैं। प्रर्यावरण को बचाने के लिए हमें समय-समय पर वृक्षारोपण करना चाहिए।
मॉडल स्कूल में पौधारोपण के शुभारंभ में जिला कलेक्टर के साथ जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी, एसीबीईओं पुष्कर राज मीणा, प्रधानाचार्य डॉक्टर भंवर लाल खटीक, वृक्षारोपण प्रभारी रतनलाल मीणा, सह प्रभारी अशोक कुमार मीणा सहित विधार्थी मौजूद थे।