विद्यालय के स्टाफ और गांव वालों ने मिलकर बदली विद्यालय की तस्वीर
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के ग्राम मामडोली में शहीद बिंज राज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विगत दो सत्रों में गांव वालों और स्टाफ ने मिलकर विद्यालय की काया पलट कर दी, जहां एक ओर भामाशाहों ने नए कमरे, आधुनिक शौचालय बनाकर विद्यालय को भेंट किये। वहीं दूसरी ओर आकर्षक फर्नीचर द्वारा विद्यालय के कार्यालय और स्टाफ रूम की तस्वीर बदल दी, दूसरी ओर कक्षा कक्ष में सभी विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था, प्रार्थना स्थल के लिए टीनशेड, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, प्रत्येक विद्यार्थी को टी-शर्ट, टाई बेल्ट और आई कार्ड गांव वालों की मदद से उपलब्ध करवाएं गए हैं। स्वचालित बेल सिस्टम से कालांश लगाए जाते हैं।माइक पर आनन्दायी प्रार्थना द्वारा विद्यार्थियों के दिन की शुरुआत होती है। प्रतिदिन खेल गतिविधियों, शारीरिक व्यायाम और योग क्रियाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जा रहा है। विगत 3 सालों से लगातार विद्यालय फुटबॉल टीम जिला स्तर पर विजयी रह रही है और राज्य स्तर पर विद्यालय की टीम चौथे स्थान पर रही और बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर नेशनल खेल कर आई है। विद्यालय स्टाफ और गांव वालों की मदद से विद्यालय में हरे भरे पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को और आकर्षक बनाया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा भी ब्लॉक लगवा कर विद्यालय में विकास के कार्य को गति प्रदान की गई है। साथ ही साथ विद्यालय ने विगत वर्षों में शानदार रिजल्ट देकर गांव और क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। विद्यालय से विगत कई वर्षों से इंस्पायर अवार्ड, जन एम एम एस और टेबलेट योजना में विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं।