प्राकृतिक संसाधनों के बिगड़ते हालातों, धरती पर बड़ते कचरे के ढेरों के साथ वायु की गुणवत्ता हो रही खत्म
समझना होगा धरती मां का दुःख - मीणा
प्राकृतिक संसाधनों के बिगड़ते हालातों, धरती पर बड़ते कचरे के ढेरों के साथ वायु की गुणवत्ता के खत्म होते देख वर्तमान में एल पी एस विकास संस्थान द्वारा जन जन को पेड़ पानी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, इनके नष्ट होने से सभी जीवों पर पड़ रहें विपरीत प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए आज ज्ञान दीप माध्यमिक विद्यालय थानागाजी में प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि आज हमारी मां सबसे अधिक पीड़ा में हैं, चाहें हम धरती में की बातें करें या गंगा मां की या हम अपने पास से बहने वाली मां स्वरूप नदी रुपारेल की, ऐ सभी आज शय्या पर लेटे हुए तड़प रही है, चारों तरफ़ प्लास्टिक फैला हुआ है, जंगलों को नष्ट किया जा रहा है,
वन्य जीवों को बे मौत मरना पड रहा है, धरती की आत्म मर चुकी है यह छलनी हों रहीं हैं, इन सब कों देख कर सुर्य देव ने अपने तेवर बदल दिया है और उससे बचने के लिए धरती कों पुनः चुनरी चढ़ानी पड़ेगी और वह यही समय है इसलिए हमें धरती को हरी-भरी करने के लिए पेड़ लगाने होंगे, सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के साथ वृक्षों को कटने से रोकने की बात कही। सम्बोधन के अंतिम चरणों में विद्यालय स्टाफ को गिलोय के पौधे भेंट करने के साथ पेड़ों के रक्षा सूत्र बांधें गये तथा बच्चों को वृक्षारोपण की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ सभी छात्र उपस्थित रहे।