एक पेड़ के मां के नाम' के तहत वैवाहिक जीवन के शुभारंभ पर किया विद्यालय परिसर में पौधारोपण
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:- उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा ने पूर्व छात्रों को विद्यालय से जोङने हेतु एक अनूठी मुहिम शुरू की है जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र को वैवाहिक जीवन के शुभारंभ पर विद्यालय आना पङता है यहां आने पर विद्यालय परिवार द्वारा दुल्हा-दुल्हन का कुमकुम से तिलक व गुङ खिलाकर स्वागत किया जाता है और सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया जाता है इस विशेष अवसर पर पूर्व छात्र विद्यालय विकास के लिए सहयोग की घोषणा करता है उसी मुहिम के तहत मंगलवार को राउमावि पाबूबेरा में तीन नवविवाहित दम्पत्ति विद्यालय परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में धोक लगाने आए तो तीनों नव दम्पत्तियोंं को विद्यालय परिवार द्वारा आशीर्वाद दिया गया तब तीनों नव विवाहित जोड़े ने मां सरस्वती के मंदिर में विद्या दान कर सुखमय जीवन की शुरुआत की।
लेकिन तीनों दम्पत्ति में एक दम्पत्ति जुंजाराम लोल व प्रेमी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान 'एक पेङ मां के नाम 'के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।पौधारोपण के दौरान उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझाते हुए पर्यावरण सेवक व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देशभर में वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए नवदम्पत्ति ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया और संदेश दिया है कि हर अवसर पर वहां पौधारोपण किया जाये जहां पेङ-पौधों की सेवा व सुरक्षा उपलब्ध हो।इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश तेतरवाल मोहनलाल तरङ कमला चौधरी अध्यापक धुङाराम माचरा मेघाराम लोमरोङ रमेश कुमार जगदीश प्रसाद विश्नोई कनिष्ठ सहायक देवकुमार मीणा छात्र छात्राएं दुल्हा-दुल्हन के साथ आये वार्ड पंच अमराराम लोल उदाराम चौधरी रमेश लोल शांति देवी व ग्रामिणों ने इस पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर धन्यवाद के साथ आशीर्वाद दिया।