उपनिदेशक की मौजूदगी में लगाए 50 पेड़

नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
श्री कृष्ण गोशाला समिति रामपुरा बैगा की नांगल ने आज गोशाला परिसर में 50 छायादार पोधे लगाए । इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ रणजीत मेहरानिया ने हरित राजस्थान को ध्यान में रखते हुए गोशाला संचालको से पशुपालन विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रति गोवंश एक पौधा लगाने की अपील की साथ ही इस दौरान उपनिदेशक ने गोशाला की विजिट भी की और गोवंश के बेहतर रख रखाव एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए । गोशाला प्रबंधन द्वारा गोवंश हेतु नए शेड बनवाने की बात भी कही ।
गोशाला समिति अध्यक्ष साधुराम शर्मा ने बताया कि सभी पोधो को बचाने हेतु जाली लगाई गई है साथ ही बूंद बूंद सिंचाई की तर्ज पर इनमे पानी देने की व्यवस्था भी की गई है। इस दोरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महिपाल काजला, ग्राम पंचायत बैगा की नांगल के सरपंच सत्यपाल यादव, ग्राम पंचायत मोठुका के सरपंच लीला राम योगी, पंचायत सदस्य मनीष सैन, गोशाला सचिव रामेश्वर यादव, सदस्य रामनिवास यादव, जगमाल आर्य, पशुधन सहायक उमेश योगी, पशुमित्र मोतीराम यादव एवं पर्यावरण मित्र संदीप आर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।






