हरिद्वार से डाक कावड़ लेने के लिए अलावडा़ और नंगली से 46 सदस्य दो दल हुआ रवाना
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा से सावन मास की चतुर्दशी तिथि को शिव मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से स्नान कराने की कामना के साथ हरिद्वार से अलावडा़ तक बिना रुके डाक कावड़ लाने के लिए 12वीं बार 30 सदस्य शिव भक्तों का दल बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए डीजे की धुन पर भगवान शिव के भजनों पर नाचते-गाते हुए डाक कावड़ हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।
डाक कावड़ लेने जाना जाने वाले शिव भक्तों को विदा करने के लिए कस्बे के सैकड़ों धर्म प्रेमी शिव मंदिर पर एकत्र हो सभी डाक कांवड़ियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर विदा किया। इससे पूर्व विदा करने आई महिलाओं ने डीजे की धुन पर बजने वाले भगवान भोलेनाथ के भजनों पर जमकर नृत्य किया और कावड़ समीति सदस्यों द्वारा सभी डाक कांवड़ियों को अल्पाहार कराया।
इसके तुरंत बाद नंगली गांव से भी 16 सदस्य दल अलावडा शिव मंदिर पंहुचा उन्हें भी शिव भक्तों ने अल्पाहार करा तिलक लगाकर माला पहनाकर हर हर महादेव डाक कांवड़ लेने गए के जयघोष के साथ रवाना किया। अलावडा से कांवड़ियों के अध्यक्ष केदार सैनी के नेतृत्व में सुनील सोनवाल, बंटी शर्मा, रवि सिंघल, महेंद्र, राजेन्द्र, मुकेश, जसवंत, राहुल, अजीज, गगन, दुर्गा, रोहित, चमन सहित 30 सदस्यों की टोली के नेतृत्व में हुआ और नंगली गांव से चरण सिंह सैनी के नेतृत्व में अमर सिंह, भरतलाल , सोहसिंह, जीतू, गंगाराम सहित 16 सदस्यों का दल रवाना हुआ।
- राधेश्याम गेरा