एक्सल टूटने से पलटी बस, 16 साल के नाबालिग की मौत: 10 लोग घायल

Feb 5, 2025 - 19:40
 0
एक्सल टूटने से पलटी बस, 16 साल के नाबालिग की मौत: 10 लोग घायल

सीकर के सदर थाना इलाके में आज सुबह बस बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें एक गंभीर रूप से घायल है जिसका सीकर के एसके अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक के परिजन मुआवजे और सड़क ठीक करवाने की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं।

घटना सीकर के सीकर-कुचामन स्टेट हाईवे की है। सदर थाना इंचार्ज इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार घटना सुबह 9:05 पर हुई। रोजाना लोसल से सीकर के रूट पर चलने वाली बस टायर के सामने बाइक आ गई। जिसे बचाने के लिए बस ड्राइवर ने बस को नीचे उतारा तो एक्सल टूटने से बेकाबू होकर काशी गांव के बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर पलट गई। घटना में 16 साल के लड़के राहुल सैन पुत्र गोपाल सैन निवासी छोटीपुरा की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल की हालत गंभीर है।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों ने पहले 30 से 35 लोगों के घायल होने की सूचना दी। लेकिन हकीकत में घटना में 10 लोग घायल हुए। सूचना पर धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा सहित कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

माकपा नेता महावीर का कहना है कि टोल रोड होने के बावजूद भी रोड की हालत बहुत ज्यादा खराब है। आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। 1 साल में हर तीन महीने से ग्रामीण रोड दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर टोल प्रबंधन से मिले थे लेकिन सड़क को ठीक नहीं करवाया गया। बस को गड्ढों से बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

आज जिस राहुल की इस घटना में मौत हुई। उसके परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। राहुल खुद वर्तमान में इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहा है। घरवाले मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में मुआवजे,सड़क ठीक करवाने,जब तक सड़क ठीक नहीं होती तब तक टोल नहीं लेने की मांग को लेकर हम धरने पर बैठे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................