शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के लिए न्याय की माँग का राष्ट्रपति के नाम सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा
नीमकाथाना/ खेतड़ी (सुमेर सिंह राव)
मवादियो को धूल चटाकर शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ को न्याय दिलाने के लिए पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल नीमकाथाना में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर से मिला और राष्ट्पति, उपराष्ट्रपति, राजस्थान के राज्यपाल व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सैनिक संगठन द्वारा शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक रफीक खान द्वरा अपने रसूख का इस्तेमाल कर शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ को झूठे प्रकरण में फंसाकर पिछले कई दिनों से जेल में बंद करवा रखा है तथा उनको व उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।
विकास जाखड़ अपनी पत्नी को परेशान ना करने की फरियाद लेकर कांग्रेस विधायक रफीक खान के पास गया था लेकिन विधायक रफीक खान द्वरा उनकी फरियाद सुनने के बजाय विधायक व उनके समर्थकों द्वारा विकास जाखड़ के साथ मारपीट कर उनको झूठे प्रकरण में फसाकर जेल में डलवा दिया। विधायक अपने रसूख व सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर लगातार जांच को प्रभावित कर रहे हैं। बार बार जांच अधिकारी बदलवा कर नई नई झूठी धाराएं जुड़वाकर उनकी जमानत नही होने दे रहे।
जिस वीर सैनिक ने अपने जान व अपने परिवार की परवाह किये बगैर मवादियो के छक्के छड़वाये और इनके इस पराक्रम के लिए राष्ट्रपति ने उनको शौर्य चक्र से नवाजा था । आज वही सैनिक जब अपनी पत्नी पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई तब एक विधायक और उनके गुर्गों द्वरा सरेआम मारपीट की गई और प्रशासन ने विधायक के रसूख की वजह से शौर्य चक्र विजेता को ही दोषी मानकर जेल में डाल दिया।सैनिक संगठन के पदाधिकारियों द्वरा ज्ञापन में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया गया है कि वे इस मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करवाये तथा शौर्य चक्र विजेता व उनके परिवार को न्याय दिलवाए।
प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी दौलत गोयल, डॉ जवाहर सिंह गोड़ावास, प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, नीमकाथाना जिला अध्यक्ष दलीप सिंह तंवर, सूबेदार रोहिताश्व ताखर दलेलपुरा सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक व गणमान्य लोग उस्थित रहे।